ताजासमाचार

नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार, केंट पुलिस की सफलता, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal June 2, 2022, 1:31 pm Crime

नीमच केंट पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब करते हुए बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

दिनांक 19.04.22 को फरियादी गंगाबाई पति प्रेम गोस्वामी नि०: लहसुन मंडी के पास, पशुहाट मैदान नीमच ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.04.22 को रात्रि करीब 10.30 बजे उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नीमच कैंट पर अपराध क्रमांक 231/22 धारा 363 भादवि में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की जाकर बालिका की व अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई तथा

विज्ञापन
Advertisement
लगातार तलाश जारी रखी गई।

पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना नीमच केन्ट निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में अपहृत बालिका व अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.06.22 को अपर्हत बालिका को दस्तयाब करने में तथा आरोपी कान्हा पिता ताराचन्द्र खारोल उम्र 21 साल नि० बंगला नंबर 60 नीमच को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।  

उक्त कार्यवाही में थाना नीमचकेंट के थाना प्रभारी राजेन्द्र

विज्ञापन
Advertisement
नरवरिया व उनकी टीम के उनि शब्बी मेव सउनि नरसिंह डोडियार, प्रभार विरेन्द्र सिंह म.आर. 499 वर्षा राठोड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Post