ताजासमाचार

शॉर्ट सर्किट के कारण किसान के खेत में लगी आग, फायर बिग्रेड पहुंची मोके पर

Pradesh Halchal April 21, 2022, 5:52 pm Accident

नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर अल्हेड व पिपलिया रावजी रोड पर आगजनी की घटना सामने आई। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की अल्हेड निवासी शिवराम पिता केशुराम धनगर के खेत पर शॉर्ट सर्किट के कारण खेत की मेड पर आग लग गयी। आगजनी का कारन फ़िलहाल खेत पर बिजली के तार आपस मे टकराना बताया जा रहा है। जैसे ही बिजली के टार आपस में टकराये तो चिंगारी खेत की मेड पर गिरी, जिससे आग मेड पर फैलती हुई आसपास की

विज्ञापन
Advertisement
झाड़ियो में जा लगी। 

आगजनी की सुचना स्थानीय लोगो द्वारा मनासा फायर बिग्रेड को दी गयी। सूचना पर तत्काल मनासा फायर बिग्रेड टीम दिनेश राठौर व सहयोगी  मौका स्थल पहुचे और करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्क्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया । बताया जा रहा हैं की आग हवा की गति से खेतो में फैलती जा रही थी। समय रहते आग को काबू पा लिया गया नही तो बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थीं ।

Related Post