ताजासमाचार

Big News - सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर मामला, महिला की लाश मिली घर में पेटी में पैक, बेटे और पोते के शव भी मिले झड़ियो में, पुलिस जाँच शुरू

Pradesh Halchal April 12, 2022, 9:28 pm Crime

मध्यप्रदेश के उज्जैन में  सोमवार सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। 74 साल की वृद्ध महिला और उसके बेटे व पोते की हत्या कर दी गई। थाना चिमनगंज मंडी के हरिनगर स्थित मकान में महिला का शव पलंग पेटी के अंदर मिला। उसके हाथ-पैर बंधे थे। वही 28 किलोमीटर दूर इंगोरिया थाना इलाके में बुरावदा गांव में उसके बेटे और पोते के शव झाड़ियों में मिले। महिला का शव 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।

बुरावदा में सोमवार की रात दो शव मिले थे। इनकी पहचान 45 साल के राजेश नागर और उनके 21 साल के बेटे पार्थ

विज्ञापन
Advertisement
के रूप में हुई। पहचान पत्र के आधार पर पुलिस मंगलवार सुबह हरि नगर स्थित उनके घर पहुंची। मकान पर ताला लगा था। पड़ोस के लोगों से पता चला कि 5 दिन से किसी ने भी घरवालों को नहीं देखा। इसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया। एक-एक कर मकान के तीन ताले तोड़े गए। अंदर से बदबू आ रही थी। जब पलंग पेटी को खोला तो सबके होश उड़ गए पेटी में महिला सरोज नागर की रजाई से ढकी लाश मिली। तीनों शव पर धारदार हथियार के निशान हैं।

पड़ोसियों से मेलजोल कम था

एडीशनल एसपी आकाश भूरिया सीएसपी

विज्ञापन
Advertisement
अश्विन नेगी और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की और पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि परिवार में तीनों सदस्य का किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं था और न ही किसी से बातचीत करते थे। राजेश की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती थी। परिवार के लोग ब्याज से रुपए देने का काम करते थे।

घर में रखे रुपए को छुआ तक नहीं, लेकिन कागजात तलाशे गए

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या की वजह लूट नहीं है। घर में डेढ़ हजार रुपए मिले हैं। पूरे घर में किसी कागजात को खोजने की

विज्ञापन
Advertisement
भी कोशिश की गई है। पुलिस को पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला। पुलिस के मुताबिक अलमारी में कागज को तलाशा गया है। 

Related Post