ताजासमाचार

भारतीय टीम में शामिल होकर सचिन नेपाल में खेलेगा मैच, भाजपा जिलाध्यक्ष पाटीदार ने किया तपोभूमि पर सम्मान

Pradesh Halchal March 30, 2022, 8:27 pm Politics

अंडर-19 में नेपाल में होने वाले क्रिकेट मैच में नीमच जिले के 16 साल के सचिन चोहरा का चयन होने पर बुधवार को नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जूनियर सचिन का तपोभूमि कार्यालय पर पगड़ी बांधकर सम्मान किया। वहीं सचिन को ट्रैक सूट भी भेंट किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने इस मौके पर कहा कि सचिन ने सरवानिया महाराज ही नहीं बल्कि पूरे नीमच जिले का नाम गौरवान्वित किया है। अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए अंडर नाइन्टीज नेपाल में होने वाले मैच में प्रतिभागी बनेगा और अपनी प्रतिभा का परिचय देगा। इसलिए हम सभी

विज्ञापन
Advertisement
इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।  आपको बता दें कि 6 जून को सचिन नेपाल जाएंगे और वहां मैच में भारतीय टीम में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।

Related Post