ताजासमाचार

Big Breaking - अचानक लगी ट्रैक्टर गैरेज में भीषण आग, गैरेज में रखे कार और ट्रैक्टर सहित अन्य जलकर हुए राख, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal March 25, 2022, 11:48 pm Accident

नीमच शहर के शोरूम चौराहे के समीप शुक्रवार शाम को ट्रैक्टर गैरेज में भीषण आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही दो फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना पटेल हॉस्पिटल के समीप स्थित हरीश ट्रैक्टर गैरेज मे हुई। जहां गैरेज के अंदर रखें ट्रैक्टर और अल्टो कार सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए।

गैरेज मालिक हरीश लोहार ने बातचीत में बताया की शाम 8 बजे बाद गैरेज कामखत्म कर घर चले गए थे बाद में 10 बजे के लगभग अचानक फोन आया कि गैरेज में भीषण आग

विज्ञापन
Advertisement
लग गई। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Related Post