ताजासमाचार

ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार द्वारा सिंगोली में होली मिलन समारोह संपन्न, होली के महत्व को बताया, जानिए क्या खास 

Pradesh Halchal March 24, 2022, 9:39 pm Religion

ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार द्वारा सिंगोली में होली मिलन समारोह हर्षोउल्लास के साथ गुरुवार को मनाया गया। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रावतभाटा प्रभारी अंकिता बहन ने होली का आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए कहा कि वास्तव में होली का आध्यात्मिक रहस्य यह है कि पहले जलाना है फिर मनाना है और फिर खुशी। 

बात हुई है जलाना है अपने भीतर के विचारों को, अपने अंदर की बुराइयों को और रंग लगाना है परमात्मा प्यार का, परमात्मा शक्तियों और गुणों का और जब आत्मा ईश्वरीय प्रेम से सराबोर हो जाती है तो वह सहज है समस्त आत्माओं के भीतर भी वही प्रेम

विज्ञापन
Advertisement
और वही शक्ति प्रदान कर देती है। इसी प्रेम के रंग का ही यादगार होली है साथ ही  होली अर्थात पवित्र तो स्वयं को पवित्र बनाना है, भगवान की हो जाना है, बीती बातों को भुला देना है जो बात हो चुकी है हो ली है उसे भूल जाना है।  

कार्यक्रम के अवसर पर गोरखपुर उत्तर प्रदेश से पधारे ब्रम्हाकुमारी बेला बहन ने कहा की आत्मा और परमात्मा के संपूर्ण ज्ञान को प्राप्त करके ही आत्मा में संपूर्ण शांति और पवित्रता आ सकती है, होली के समय पर विशेष राजेंद्र सिंह कच्छावा तहसीलदार एवं थाना प्रभारी रमेश चंद्र दांगी मौजूद

विज्ञापन
Advertisement
रहे।  

उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं व्यक्त की और यह संदेश दिया कि हमें अपने जीवन की शुरुआत एक अच्छे विचारों के साथ ही करनी और राजयोग करके हमें अपने आप को सदैव शक्तिशाली स्थिति में स्थित रखना है ताकि परमात्मा की शक्ति सदैव हमें प्राप्त होते रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी के साथ गुलाल ,गुलाब जल एवं फूलों के साथ होली खेली गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को बहुत सुंदर तरीके से संचालित सिंगोली सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमार गोपाल भाई ने किया। 

Related Post