ताजासमाचार

जीरन पुलिस को मिली सफलता, तस्करी के मामले में फरार चल रहा 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal February 10, 2022, 1:32 pm Crime

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले फरार 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में जीरन को सफलता मिली!

मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना जीरन प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में पलिस टीम जीरन द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्य 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी रतन सिंह पिता भारत सिंह चन्द्रावत उम्र 28 साल

विज्ञापन
Advertisement
निवासी ग्राम छायन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गईं। 

           

घटना का संक्षिप्त विवरण -

दिनांक 13.07.2020 को थाना नीमच सिटी के सउनि राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के द्वारा बोरदिया रोड़ जवासा फंटा पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन अल्टो 800 कार नम्बर एमपी44 सीए 7248 को रोकने पर आरोपी रतनसिंह व उसका साथी अनिलसिंह अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग गये थे! जिस पर से थाना नीमचसिटी पर अपराध क्रं. 270/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना थाना प्रभारी जीरन के द्वारा की जा रही है। प्रकरण में मुख्य

विज्ञापन
Advertisement
10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी अनिलसिंह पिता जालम सिंह को दिनांक 14.08.2021 को गिरफ्तार किया गया था! प्रकरण में आज मुखबीर की सूचना पर से अन्य फरार आरापेी रतन सिंह पिता भारत सिंह चन्द्रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम छायन जिस पर 10,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। को जाल बिछाकर पकड़कर थाने लाकर पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है! जिससे प्रारम्भिक पूछताछ जारी है।     

   

सराहनीय भूमिका:-

उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपाल सिंह राठौर  प्र.आर. 60 प्रणव तिवारी  प्र.आर.प्रदीप शिन्दे ,आर. 430 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 552 लोकेन्द्र आर्य, आर. 471

विज्ञापन
Advertisement
विवेक धनगर, आर. 415 विक्रम धनगर, का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post