ताजासमाचार

MP - पति को महंगा पढ़ा पत्नी से विवाद, पत्नी ने पकड़वाया पति का नकली घी कारोबार, खाद्य विभाग ने दिया कार्यवाही को अंजाम, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal January 20, 2022, 3:21 pm Crime

मध्यप्रदेश के रतलाम में पति को पत्नी से विवाद महंगा पढ़ गया! विवाद इतना बढ़ गया की पत्नी ने अपने पति के नकली घी के मिलावट धंधे की पोल खोल दी! पत्नी की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया!   

घटना मोमिनपुरा क्षेत्र की है जहां पति की प्रताड़ना से तंग आकर मीना व्यास ने अपने पति सुनील व्यास की मिलावटखोरी का राज खोल दिया। खाद्य विभाग ने छापामार कर 38 किलो घी के सैंपल लिए है। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया।

दरअसल रतलाम में 15 सालों से पति -पत्नी के बीच

विज्ञापन
Advertisement
चली आ रही नोकझोंक आज खाद्य विभाग के छापे तक पहुंच गई। मामला रतलाम के मोमिनपुरा क्षेत्र का है! जहां खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि यहां एक मकान में नकली घी बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। खाद्य विभाग को सूचना देने वाला और कोई नहीं बल्कि आरोपी की पत्नी ने ही मिलावटखोरी का भंडाफोड़ कर दिया। जहां बुधवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया! जिसमें पहले पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करा कर घर लौट गए, लेकिन थोड़ी ही देर बाद विवाद फिर शुरू हो गया और पत्नी मीना व्यास ने पति
विज्ञापन
Advertisement
सुनील व्यास की नकली घी बनाने का राज खाद्य विभाग को बता दिया। 

खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर मौके से 38 किलो नकली घी जब्त किया है जिसके सैंपल सेंट्रल लैब जांच के लिए भिजवाए जाएंगे। वहीं घटना के बाद आरोपी सुनील व्यास मौके से फरार हो गया। खाद विभाग से मामले की जांच में जुटा हुआ है।

Related Post