ताजासमाचार

डोडाचूरा तस्करी के खिलाफ खबरो से बौखलाहट चोरी की गैंग के सरगना में, पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, गेंग बनाकर देता था पहले चोरी की वारदातों को अंजाम, पुलिस थाने में पहुंचा मामला, पढिए पुरी खबर....

Pradesh Halchal January 7, 2022, 3:06 pm Crime

नीमच जिले में एक तरफ तो सीएम शिवराज सिंह चौहान माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वही अपराधी प्रवृत्ति के लोग किस तरीके से आम जनता पर हावी हो रहे हैं इसकी तस्वीरें जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र में देखने को मिली। 

जहां प्रशासन द्वारा करोड़ों की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के कवरेज करने गए पत्रकार महेश जैन को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना जिसे पूर्व में बघाना पुलिस ने जेल की हवा खिलाई थी। आरोपी राजू तेली द्वारा मौके पर गाली-गलौज कर जान से मारने

विज्ञापन
Advertisement
की धमकी दी। और कहा गया कि तु अपनी पत्रकारिता बहुत दिखा रहा है वही डोडाचूरा को लेकर खबरें प्रकाशित कर रहा है। वही पहले भी अवैध जेसीबी खुदाई की खबरें प्रकाशित की है। तेरी वजह से हमारे धंधे चौपट हो रहे हैं। अब हमारे बॉस ने कहा है कि तेरा काम तमाम करना है। तुझे जान से खत्म कर देंगे। वही गाली गलौज कर धमकी का वीडियो भी महेश जैन अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है।

वही मौके से जैसे-तैसे महेश जैन निकले तो उनका पीछा उक्त आरोपी चोरी की गैंग के सरगना राजू तेली द्वारा किया गया। और

विज्ञापन
Advertisement
बाद में रात्रि में अपने गैंग के लोगों के साथ में महेश जैन को निशाना बनाने के लिए घर के इर्द-गिर्द घूमता रहा। जिसको लेकर महेश जैन ने पूरे घटनाक्रम की पीड़ा को लेकर सरवानिया महाराज चौकी पर दिनांक 6 जनवरी 2022 को चौकी प्रभारी को फोन पर पूरा मामला बताने के बाद चौकी पर रात्रि 8 बजे शिकायत लिखित में दी है। 

अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर अपराधी प्रवृत्ति के लोग जो चोरी की गैंग के सरगना जो वारदातों को अंजाम देते थे। वह गैंग बनाकर पत्रकारों पर भी हावी होते दिखाई दे रहे हैं। आखिर

विज्ञापन
Advertisement
इनकी गैंग में कौन-कौन सदस्य हैं उनके भी आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस को खंगालना चाहिए।

Related Post