ताजासमाचार

जुआ सट्टा को लेकर सरवानिया पुलिस की कार्यवाही, सलीम चढ़ा पुलिस के हत्थे, नगद राशि जप्त, पढिए पुरी खबर....

Pradesh Halchal December 21, 2021, 7:33 pm Crime

नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र में लंबे समय से जुआ सट्टा संचालित करने वाले सलीम को आखिरकार नवागत चौकी प्रभारी इंद्र कुमार तिवारी ने आज धरदबोचा।

पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा व जावद थाना प्रभारी के निर्देशों पर चौकी प्रभारी इंद्रकुमार तिवारी व पुलिस टीम ने सरवानिया महाराज पिपली चौक पर आरोपी सलीम पिता चांदमल मोहम्मद मुसलमान उम्र 60 वर्ष को जुआ सट्टा की पर्ची लिखते 1420 रुपए नगद राशि के साथ लीड पेन भी जप्त किए।

सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र में लंबे समय से जुआ सट्टा संचालित किया जा रहा था। जिसके चलते

विज्ञापन
Advertisement
कई युवा लालच में अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद कर रहे थे तो कई उधारी कर्ज में डूबते चले जा रहे थे। और सटोरियों की मासिक बंदी होने के चलते तत्कालिक जिम्मेदारों ने भी इनके खिलाफ कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया।

लेकिन चौकी प्रभारी इंद्र कुमार तिवारी ने आज कार्रवाई को अंजाम देते हुए सटोरिए सलीम को गिरफ्तार किया। वहीं कई और प्यादो के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई हो सकती हैं। सरवानिया महाराज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी इंद्र कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक दयाल हाडा,

विज्ञापन
Advertisement
आरक्षक मनीष गोस्वामी, आरक्षक पंकज पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post