ताजासमाचार

सिंगोली की बेटी परी कछाला को जैन संस्कार परीक्षा में मिला सुयश, प्राप्त की प्रथम रैंक, नगर गौरवान्वित

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी May 23, 2025, 1:12 pm Technology

परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री निपुण रत्नसूरीश्वर जी महाराज साहिब जी की पावन निश्रा में संचालित पाठशालाओं में आयोजित अखिल भारतीय जैन संस्कार वाटिका बोर्ड परीक्षा 2024-25 के परिणामों में सिंगोली की परी कछाला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

जोन 6 उदयपुर से संबद्ध जैन संस्कार वाटिका सिंगोली में अध्ययनरत परी, पिता प्रकाश चंद्र कछाला की सुपुत्री हैं। उन्होंने भाग-3 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम रैंक प्राप्त की। इससे पूर्व भी, वर्ष 2023-24 में आयोजित भाग-2 की परीक्षा में भी परी कछाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ सिंगोली के अध्यक्ष भंवरलाल कछाला, सचिव संजय नागौरी, सिंगोली ट्रस्ट मंडल तथा पाठशाला की अध्यापिका हंसा चौधरी ने परी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Post