मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक लाइनमैन पर उपभोक्ता को धमकाकर रिश्वत मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम कंजार्डा निवासी पियुष धाकड़ ने कलेक्टर और अधीक्षण यंत्री, म.प्र.प.प.वि.वि.कं.लि., नीमच को लिखित शिकायत देकर संबंधित कर्मचारी रोहित व्यास (लाइनमेन, वितरण केंद्र कंजार्डा) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, पियुष धाकड का कहना है कि 10 मई 2025 को रोहित व्यास ने उनके घर आकर उन्हें बिजली चोरी के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी। कर्मचारी ने पहले तो 60-70 हजार रुपये की मांग की और बाद में समझौते के नाम पर 17,500 रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने की बात कही। जब शिकायतकर्ता ने भुगतान से इनकार किया, तो लाइनमेन ने विद्युत कनेक्शन काटने और केस दर्ज कराने जैसी गंभीर धमकियाँ दीं।
शिकायतकर्ता ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उक्त कर्मचारी गांव के अन्य लोगों से भी इसी तरह की वसूली कर रहा है और विभागीय नाम का दुरुपयोग करते हुए भय का माहौल बना रहा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कि इस भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और अवैध रूप से मांगी गई 17,500 रुपये की राशि को वसूली से रोका जाए।
इनका कहना -
शिकायतकर्ता द्वारा घरेलू विद्युत कनेक्शन लेकर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था और विद्युत चोरी की जा रही थी जिसका विधिवत पंचमाना बनाकर नियम अनुसार कार्रवाई की गई, रिश्वत लेने के आरोप पूरी तरीके से झूठ और बेबुनियादी हैं। - राहुल व्यास , विद्युत कर्मचारी।