नीमच आंजना कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण, रास्ता बंद करने, नाले की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने संबंधित शिकायत पर प्रशासन की कार्रवाई से कॉलोनाइजर की बौखलाहट दिखाई दे रही है। उदय विहार कॉलोनी वासियों द्वारा जो बीते दिनों शिकायत की गई थी उनमें से एक रहवासी और खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार मनीष बागड़ी के निवास पर पहुंचकर दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पत्रकार ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष बागड़ी, निवासी उदय विहार एक पत्रकार हैं और सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से रिपोर्टिंग करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 11 मार्च 2025 को उदय विहार कॉलोनी के पास आंजना कॉलोनी के निर्माण को लेकर कॉलोनी वासियों के साथ में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई थी।
मनीष का आरोप है कि 17 मई 2025 को लगभग दोपहर 12 बजे से एक बजे के बिच दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से उनके मकान के बाहर आए और घर की फोटो खींचने लगे। और उनके पुत्र को धमकाने लगे और बोले, "यह मनीष बागड़ी का मकान है? उसे कह देना कि वह आंजना कॉलोनी को लेकर बहुत खबर छाप रहा है और शिकायत करने जा रहा है। उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
फरियादी ने बताया कि इस घटना से उनके परिवार में भय का माहौल है। उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी अपने पिता और पुलिस को दी तथा संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
पत्रकार ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। साथ ही उन्होंने खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। केंट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह है मामला
दरअसल उदय विहार कॉलोनी के पास में आंजना कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। उदय विहार कॉलोनी वासियों द्वारा आंजना कॉलोनाइजर द्वारा मुख्य मार्ग का रास्ता बंद करने, दीवार बनाने, बिजली के खंभे लगाने और नाले पर अतिक्रमण करने संबंधित शिकायत कलेक्टर को की थी। जिस पर एसडीएम ने पूरा मामला संज्ञान में लेते हुए टीएनसी और नगर पालिका का एक दल गठन किया और संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो उदय विहार कॉलोनी वासियों की शिकायत सही पाई गई। जिस पर टीएनसी और नपा ने संयुक्त प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम को प्रेषित किया। वहीं नगर पालिका सीएमओ ने कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से रास्ता खोलने, दीवार हटाने, बिजली के खंभे हटाने और नाले से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर आंजना कॉलोनाइजर को पत्र जारी किया।
इनका कहना है
वही पूरी घटना को लेकर केंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - पुष्पा चौहान कैंट थाना प्रभारी।
वही इस घटना को लेकर कॉलोनाइजर से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।