ताजासमाचार

कंटीले तारों में फंसे रोजड़े के बच्चे की किसान ने बचाई जान, मानवता की मिसाल पेश की

चीताखेडा - भगत मांगरिया May 10, 2025, 11:36 pm Technology

चीताखेड़ा क्षेत्र के जलोदिया केलूखेड़ा गांव के किसान राकेश जाट ने एक मूक प्राणी की जान बचाकर मानवता और पशु प्रेम की मिसाल पेश की। शनिवार दोपहर अपने खेत पर पहुंचे किसान ने देखा कि एक जंगली रोजड़े का बच्चा खेत की कांटेदार तार फेंसिंग में बुरी तरह उलझा हुआ था और छटपटा रहा था।

तारों में फंसे होने के कारण रोजड़े के शरीर पर कई गहरे घाव हो गए थे। किसान राकेश ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपने साथियों को बुलाया। सभी ने मिलकर फेंसिंग को काटा और घायल जानवर को मुक्त किया।

इसके बाद उन्होंने रोजड़े के जख्मों पर मरहम पट्टी की, दर्द निवारक इंजेक्शन लगाया और उसे सुरक्षित रूप से जंगल की ओर रवाना किया।

राकेश जाट का यह कार्य न केवल जागरूकता और संवेदनशीलता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि खेती के साथ-साथ इंसान को प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति भी दायित्व निभाना चाहिए।

Related Post