नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के धारडी गांव में आज दोपहर एक बड़ा हादसा सामने आया। जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत के ऊपर खेल रहे 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे के लगभग बादल उमड़े और पिलर के ऊपर बिजली गिरी। जिससे अपने मकान की छत के ऊपर जीवन पिता मुकेश धाकड़ उम्र 5 वर्ष का बच्चा छत पर खेल रहा था और उसकी मां कपड़े इकट्ठे कर रही थी तभी अचानक पिलर के ऊपर बिजली गिरी और पिलर धड़ाम से दूसरे पिलर पर गिरा और दूसरा पिलर बच्चों के ऊपर आ गिरा। जिससे जीवन धाकड़ के सिर में चोट लग गई और उसे बेगू राजस्थान हॉस्पिटल में लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही बताया जा रहा है कि धमाके के साथ ही जीवन धाकड़ की मां ललिता बाई धाकड़ उसी वक्त बेहोश होकर गिर गई। परिवार में बड़ी मिन्नतों के बाद तीन बच्चियों के बाद यह बालक हुआ था और आज यह एक बड़ा हादसा हुआ जिसने पूरे परिवार की खुशियां छीन ली। पूरा गांव इस घटना से दुखी है, यह जानकारी सरपंच पति दिनेश धाकड़ ने दी ।