नीमच में तस्कर और सट्टा माफियाओं के खिलाफ एसपी अंकित जायसवाल का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। सट्टा माफिया पर शिकंजा कसने के लिए उनके खिलाफ थानों में कार्रवाई के साथ ही उनके अवैध संपत्ति को लेकर भी न्यायालय में प्रकरण लगाए जा रहे हैं। नीमच के नामचीन सटोरिए जिनके तार विदेशों तक जुड़े हैं। वह एक के बाद एक नीमच पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। और उनकी बेनामी संपत्ति जो कई लोगों के घर बर्बाद कर अर्जित की। उस पर भी पुलिस अवैध संपत्तियों का चिट्ठा तैयार कर आईपीसी की धारा 107 के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
नीमच के नामचीन सटोरिए सौरभ मित्तल के बाद अब राहुल बागड़ी को भी नीमच की बघाना और सिटी पुलिस दोनों ही तलाश कर रही है। दोनों थानों में आईपीएल सट्टा को लेकर जो कार्रवाई की गई थी उसमें राहुल बागड़ी के कनेक्शन पाए गए। सट्टा माफिया राहुल बागड़ी उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा तो कभी विदेश में बैठकर अवैध सट्टा को संचालित करता है और नीमच में इसके गुर्गे को उसने रॉकी बुक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आइडिया वितरण कर रखी है। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ही यह अपनी अवैध सट्टे की दुकानदारी चला रहा है।
नीमच के बघाना पुलिस ने बीते दिनों नाकाम नंबर 4 पर 4 आरोपियों को आईपीएल सट्टे को लेकर गिरफ्तार किया था। उस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद सटोरिए राहुल बागड़ी का कनेक्शन पाया गया। जिस पर राहुल बागड़ी को बघाना पुलिस ने कागजों में आरोपी बनाया। वहीं एक और मामले में नीमच सिटी पुलिस ने भी आईपीएल सट्टे को लेकर कार्रवाई की और यश आंजना को गिरफ्तार किया तो राहुल बागड़ी के गुर्गे ने पुलिस के सामने तोते की तरह पुरी कहानी उगल दी और बताया कि राहुल किलोरिया के माध्यम से राहुल बागड़ी विदेशों में बैठकर सट्टा का अवैध कारोबार संचालित कर रहा है। जिस पर आरोपी राहुल बागड़ी, यश आंजना और राहुल किलोरिया के खिलाफ 318(4)के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी राहुल बागड़ी को इन दिनों नीमच सिटी और बघाना पुलिस दोनों ही तलाश कर रही है। अब जल्द सट्टा माफिया पुलिस के गिरफ्त में होगा।
अवैध संपत्ति को लेकर चिट्ठा तैयार
जेल से छूटने के बाद नीमच में सट्टे का अवैध कारोबार को संचालित कर सूत्र बताते हैं कि राहुल बागड़ी ने करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति बना ली है। जिसमें विश्वसनीय सूत्रों का कहना है की स्कीम नंबर 34, 36 में प्लांट और मकान खरीद रखे हैं तो वहीं मिराज सिनेमा रोड पर भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति राहुल बागड़ी ने खरीदी है। कुल मिलाकर अब नीमच एसपी अंकित जायसवाल सट्टा माफियाओं पर शिकंजा कस रहे, ऐसे में सौरभ मित्तल के बाद अब राहुल बागड़ी की जन्म कुंडली तैयार हो रही है और उसकी अवैध संपत्तियों को लेकर जल्द बड़ा एक्शन नीमच एसपी अंकित जायसवाल का देखने को मिलेगा। वही सट्टा माफिया राहुल बागड़ी और उसके गुर्गे जल्द पुलिस गिरफ्त में होगे।
राहुल बागड़ी के लिए कई गुर्गे करते हैं काम
कुछ सालों में ऐसा क्या हुआ कि राहुल बागड़ी ने करोड़ों की बेनामी संपत्ति बना ली और इसके लिए नीमच ही नहीं बल्कि कई ठिकानों पर इसके गुर्गे भी काम करते हैं। बदले में इन ग्रुर्गो को राहुल बागड़ी शौक पूरा करने के लिए पैसों की मदद करता है। ऐसे में अब पुलिस की रडार पर राहुल बागड़ी के साथी भी है जो राहुल बागड़ी के लिए काम करते हैं। सट्टा माफिया राहुल बागड़ी की अवैध संपत्ति के कई और ठिकाने जल्द सामने आएंगे।