नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की जहरीला पदार्थ घटकने से मौत का मामला सामने आया। घटना के बाद परिजन बालिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। वही फिलहाल पुलिस द्वारा मृत बालिका के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा जा रहा है। वहीं मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जावद थाना क्षेत्र के रूपपूरा गांव में अज्ञात कारणों के चलते 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने जहरीला पदार्थ घटक लिया था जिस पर परिजन बालिका को सुबह उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहा डाक्टर ने बालिका को मृत घोषित किया। घटना के बाद जावद महिला पुलिस अधिकारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान लेकर शव का पीएम करवाया जा रहा है। वही मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बालिका की मौत के कारणों का खुलासा होगा।