ताजासमाचार

Big Breaking - सिटी थाना क्षेत्र में बंजारा समाज में विवाद, एक व्यक्ति की मौत, हत्या के आरोप, जिला अस्पताल में हंगामा, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - April 3, 2025, 11:28 am Technology

नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के तात्याखेड़ी गांव में देर शाम बंजारा समाज के दो परिवारों में सुखले के पैसे को लेकर विवाद का मामला सामने आया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिस पर मृतक के परिवार जनों ने दूसरे पक्ष पर मारपीट कर हत्या किया आरोप लगाए है।

बताया जा रहा है कि मृतक पप्पू लाल पिता खेमा जी बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी टात्या खेड़ी बताया जा रहा है। मृतक परिवार जनों के आरोप है कि सुखले के पैसों को लेकर रोडमल बंजारा से विवाद हुआ। इस 4 से 5 लोगों ने मिलकर लाठी और पत्थर से हमला किया। इस दौरान मृतक की मौत हो गई।

मृतक के परिवार जनों ने दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए न्याय की मांग की। फिलहाल खबर लिखे जाने तक अस्पताल में सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल सहित सिटी पुलिस टीम मौकै पर पहुंची और परिवारजनों से बातचीत का संदेश का प्रयास किया जा रहा है।

Related Post