नीमच जिले के जावद नगर में एक व्यक्ति ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। सल्फास खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिए व्यक्ति को ज्ञानोदय अस्पताल लेकर गए, जहां पर रात्रि में मौत हो गई। आज सुबह मृतक व्यक्ति के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सोपा गया। वहीं मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति गौरव पिता राजा बाबू उम्र 35 वर्ष निवासी जावद बताया जा रहा है। जिसने टोकना माता मंदिर जावद पर अज्ञात कारणों के चलते कल दोपहर में सल्फास खा लिया था जिसके बाद में तबीयत बिगड़ने पर उसको तुरंत उपचार के लिए ज्ञानोदय अस्पताल लेकर गए। जहां रात्रि में 12 बजे के लगभग उसकी मौत हो गई। जहां से उसका शव पीएम के लिए जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। आज सुबह शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सोपा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। जल्द ही युवक के आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।