ताजासमाचार

IPL क्रिकेट सट्टा, यादव मंडी में नीमच सिटी पुलिस की दबिश, कपिल और अनिल गिरफ्तार, मोहित - आशीष की तलाश, सट्टा माफिया राहुल से क्या कनेक्शन!

नीमच - May 8, 2025, 7:01 pm Technology

आईपीएल क्रिकेट सट्टे को लेकर नीमच सिटी पुलिस ने साइबर टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुए आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर दांव लगाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वही एक मौके से फरार हो गया। पुलिस 7 अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं आरोपियों को आईडी कौन उपलब्ध कराता था उस पर भी जांच चल रही है। वहीं सट्टा माफिया राहुल बागड़ी का इस मामले में क्या कनेक्शन है इस पर भी पुलिस जांच कर रही है। क्योंकि दो मामले में राहुल बागड़ी अभी तक फरार चल रहा है और ऐसा बताते हैं कि अपने ठिकाने बदलकर आईपीएल क्रिकेट सट्टा का कारोबार कर रहा है।

प्रभारी थाना नीमच सिटी उप निरीक्षक विपीन मसीह एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 07.05.25 की रात्रि में यादव मंडी नीमच सिटी से आईपीएल 2025 के चेन्नई सुपर किग्ंस एवं कोलकाता नाईट राईडर के क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा जाकर 4 एन्ड्राईड मोबाईल, 1 कीपेड मोबाईल, 2 हजार नगदी सहित लाखों का क्रिकेट हिसाब जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

दिनांक 07.05.25 की रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि यादव मंडी नीमच सिटी स्थित मकान में कुछ लोग मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा कर रहे है। मूखबीर सूचना पर से संयुक्त पुलिस टीम द्वारा यादव मंडी नीमच सिटी स्थित कपिल यादव के मकान पर दबिश देते 2 आरोपी कपिल यादव पिता भारत सिंह यादव उम्र 28 वर्ष यादव मंडी नीमच सिटी एवं अनिल यादव पिता शेर सिंह यादव उम्र 34 वर्ष  यादव मंडी नीमच सिटी को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपी मौके से मोहित तोमर फरार हो गया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान आईडी एवं लाइन के माध्यम से लोगो को 10 से 20 गुना अधिक मुनाफे का लालच देकर अवैध लाभ अर्जित करने का प्रलोभन देकर प्रलोभित कर आरोपीगण अवैध तरीके से पैसा कमाते थें। प्रकरण में आईडी एवं लाईन उपलब्ध करवाने वाले एवं कमीशन पर ग्राहक उपलब्ध करवाने वाले आशिष कनोजिया निवासी विकास नगर सहित 7 लोगों को भी आरोपी बनाया जाकर प्रकरण से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ जारी है।

Related Post