नीमच नारकोटिक्स उपनिरीक्षक का कनावटी स्थित आर्म पाली रिसोर्ट के कमरे सुबह शव मिला। जिला अस्पताल एंबुलेंस की सहायता से लाए तो डाक्टर ने मृत घोषित किया। मृतक के शव का फिलहाल पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है। वहीं मृग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक नारकोटिक्स उपनिरीक्षक अजय कुमार पिता मदन मोहन शुक्ला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला, हाल मुकाम राजस्व कालोनी नीमच बताया जा रहा है। जिनकी कनावटी स्थित होटल आम्र पाली रिसोर्ट पर अफीम तौल केंद्र पर ड्यूटी थी। वही रात्रि में रुम सोए और सुबह उठे नहीं तो ड्युटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर व्यक्ति को बाहर निकाला और जिला अस्पताल एंबुलेंस से लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
वहीं घटना के बाद जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सोपा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। जल्द ही व्यक्ति की मौत के कारणो को पता लग पाएगा।