ताजासमाचार

फालोअप - 3 क्विंटल अवैध डोडा चूरा का मामला, 18 दिन बाद भी जीरन पुलिस के हाथ खाली, तस्करी के मुख्य सरगना पुलिस गिरफ्त से दूर, पढिए पूरी खबर

नीमच - May 8, 2025, 6:22 pm Technology

नीमच जिले में तस्कर माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें नेस्तनाबूद करने का काम सीएम मोहन यादव के निर्देशों पर एसपी अंकित जायसवाल कर रहे हैं, लेकिन उसके विपरीत जीरन थाना क्षेत्र में तस्करों की बड़ी खेप पकड़ने के 18 दिन बाद भी मुख्य तस्कर पुलिस गिरफ्त से दूर दिखाई दे रहे है। और जीरन पुलिस की सफलता महज कार्रवाई तक दिखाई दे रही है।

गौरतलब है कि तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर जीरन पुलिस ने दिनांक 21 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रिछपाल पिता मदनलाल जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी ग्राम चावंडिया थाना पांचौड़ी जिला नागौर राजस्थान के कब्जे वाली पिकअप वाहन क्रमांक आरजे 14 जीजे 2250 मे से 340 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा व पायलेटिंग वाहन अल्टो कार एमपी 44 सीए 2625 जप्त किया गया था। वहीं मामले में पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार फरार आरोपी राहुल मीणा निवासी हरवार व सत्यनारायण पिता बाबुलाल जाट निवासी हरवार की तलाश की जा रही थी। आरोपियों के खिलाफ थाना जीरन पर अपराध क्र 130/25 धारा 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

जीरन पुलिस ने आरोपी रिछपाल का पुलिस रिमांड भी लिया, इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। लेकिन आरोपी का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद भी मुख्य तस्करों तक पहुंचने में जीरन पुलिस फिलहाल नाकामयाब दिखाई दे रही है। कार्यवाही के 18 दिन बाद भी जीरन पुलिस न तो तस्करी के मुख्य सरगनाओं का पता लगा पाई, न हीं फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई। तस्करी की कार्रवाई के मामले में फरार आरोपी राहुल और सत्यनारायण के साथ ही वाहन मालिक प्रकाश की भी फिलहाल पुलिस द्वारा तलाश की जा रही हैं।

खैर देखना यह है कि तस्कर माफियाओं के खिलाफ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और नीमच में एसपी अंकित जायसवाल द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं। और उन्हें नेस्तनाबूद करने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में तीन क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा चूरा की बड़ी खेप के मामले में क्या मुख्य तस्कर सलाखों के पीछे होंगे और जीरन पुलिस को इस मामले में किस हद तक सफलता मिलती है।

Related Post