नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में बीते कल दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया। जिसमें एक 35 वर्षीय व्यक्ति और दूसरी 12 वर्षीय बालिका बताई जा रही है। जिनका आज सुबह जिला अस्पताल में पीएम कर शव परिजनों को सोपा गया। वहीं मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है एक सड़क हादसा चचोर के पास हुआ, जहां बाइक पर जा रहे कंवरलाल पिता रामसिंह गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी भदवा को वाहन ने टक्कर मार दी। जिन्हें घायल होने के बाद रामपुरा से प्राथमिक उपचार के बाद श्री राम अस्पताल नीमच लाया गया। जहां से ज्ञानोदय अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान बीते कल उनकी मौत हो गई।
वही एक और अन्य मामला दूधलाई से अपने मामा मोहनलाल गायरी के यहां सोनड़ी आई हुई 12 वर्षीय मासूम बालिका भारतीय पिता गणपत लाल गायरी की मौत का सामने आया। जहां पर अपने मामा के गांव सोनडी में पैदल जा रही बालिका को बाइक सवार व्यक्ति ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल बालिका को नीमच के श्री राम अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां से उदयपुर रेफर किया गया तो रेफर के दौरान रास्ते में ही बालिका की मौत हो गई।
मृतक परिवार जनों के आरोप है की डिलीक्स गाड़ी पर सवार बरलाई निवासी ने अपने वाहन से बालिका को टक्कर मारी जिससे बालिका की मौत होना बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों मृतक के शव का पीएम करवा कर परिजन को सौंप दिया गया। वही मृग कायम कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।