नीमच कृषि उपज मंडी में मंदसौर जिले से नीमच मंडी में उपज बेचने आए एक किसान की मौत का मामला सामने आया। मृतक के परिवार जनों ने शव की शिनाख्त के बाद एक्सीडेंट के आरोप लगाए। वहीं पुलिस मृग कायम कर पुरे मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहनलाल पिता शोभाराम सुथार उम्र 50 वर्ष निवासी बनी जिला मंदसौर बताया जा रहा है। मृतक के पुत्र जीवन सुथार ने बताया कि पिता अमरबेल उपज बेचने के लिए रविवार को नीमच कृषि उपज मंडी आए थे। सोमवार शाम 8 से 9 के बीच परिवार से बात हुई। जिस पिता ने बताया कि उनकी उपज बिक गई है। वह रात्रि में साधन नही होने से सुबह घर पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह पुरानी कृषि उपज औषधि मंडी में मृतक व्यक्ति का शव मिला।
सुबह मौत की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया। वहीं पुलिस फिलहाल परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त होने के बाद शव का पीएम करवाया जा रहा है। वही मृग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही है। वही मृतक व्यक्ति के बेटे की आरोप है कि पिता के पास उपज बेचने के बाद 6 हजार से ज्यादा की राशि भी थी जो फिलहाल मौके पर नहीं मिली है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।