ताजासमाचार

OMG - इंटरसेप्टर या कछु तो दे दो, बंगले पर कर दिया करेंगे, ऑडियो हो रहा जमकर वायरल, अपुन के शहर में चर्चा

डेस्क खबर - March 29, 2025, 8:40 pm Technology

अपुन के शहर में इन दिनों एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें इंटरसेप्टर या कछु तो दे दो बंगले पर कर दिया करेंगे, बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल इन दिनों जिले के बड़े साहब की अच्छी कार्यप्रणाली के चलते अवैध वसूली और अवैध कारनामों पर अंकुश लगा है। जनता में विभाग के प्रति छवि सकारात्मक बन रही हैं। ऐसे में कछु लोगों को यह रास नहीं आ रहा, लालची लोग इधर-उधर देवरे धोक देकर अपने हाथ में अवैध वसूली की कमान लेना चाह रहे हैं। लेकिन इस बातचीत का एक ऑडियो इन दिनों व्हाट्सएप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। आखिर कौन साहब है जिनको इंटरसेप्टर या कछु की चाहत लगी हुई है ताकि आम जनता से अवैध वसूली कर सके। इसके लिए बंगले पर देने की बात तक यह साहब ऑडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस ऑडियो से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि अपुन के जिले में कप्तान जैसे अच्छे अधिकारियों के हाथों में कमान के चलते जनता में सकारात्मकता आ रही है तो वहीं अवैध वसूली करने वाले कछु लोग अपनी लालसा पूरी करने के लिए बंगले पर देने की लालच भरी बातें करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इनकी दाल कहीं गलती हुई नहीं दिखाई दे रही।

हालांकि अपुन के शहर में यह ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़े चटकारे दार अंदाज में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही इंटरसेप्टर का जिक्र होने से एक बात तो स्पष्ट दिखाई दे रही है कि यह ऑडियो पुलिस विभाग से जुड़े हुए किसी अधिकारी का है, हालांकि ऑडियो किसका है और इसमें बात करने वाला अधिकारी कौन है इस बात की हम पुष्टि नहीं करते नहीं करते, न ही ऑडियो कि हम पुष्टि करते लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरीके से चटकारे दार अंदाज में लोग इस ऑडियो को लेकर तरह - तरह की बातें कर रहे हैं, वह एक चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related Post