ताजासमाचार

इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के एजेंट पर जमाकर्ताओं से धोखाधड़ी का आरोप, थाने शिकायत दर्ज

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी September 5, 2025, 6:21 pm Technology

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। निजी क्षेत्र का इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में लोन वितरण और समूह द्वारा किश्त वसूली का कार्य करता है। बैंक की ओर से अधिकृत एजेंट ग्रामीणों से किश्त की राशि वसूल कर बैंक में जमा करवाते हैं। लेकिन हाल ही में बैंक एजेंट संजय मेहर पर ग्राम माता का खेड़ा के जमाकर्ताओं से रुपए लेकर बैंक में जमा नहीं करने का गंभीर आरोप लगा है।

ग्रामीण जमाकर्ताओं अनीस, आमना बी, बरकत बी, सुनील, अमजद, असलम खा, फिरोज खा, उस्मान, फिरदौस, रईस खा, मुबारिक खा, रफीक सहित अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी किश्त की राशि एजेंट को समय पर दी थी, लेकिन जब वे बैंक पहुंचे तो बैंक ने बकाया किश्त बताते हुए उनके खातों पर ओवर ड्यू (OD) चढ़ा दिया।

इससे नाराज जमाकर्ताओं ने बैंक में हंगामा करते हुए कहा कि जब उन्होंने किश्त की राशि एजेंट को जमा कर दी तो फिर उनके खाते बकाया कैसे दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने एजेंट संजय मेहर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

सूचना पर हेड कांस्टेबल सुनील वर्मा बैंक पहुंचे और जमाकर्ताओं व एजेंट से बातचीत कर आश्वासन दिया कि उनके जमा पैसे उन्हें वापस दिलाए जाएंगे और दोषी एजेंट के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाद में बैंक अधिकारियों ने पुलिस थाने पहुंचकर एजेंट संजय मेहर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post