सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए संचालित “उमंग स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम” के अंतर्गत सांदीपनि विद्यालय, सिंगोली में 12 सितंबर को उमंग दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इतेश व्यास एवं महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सलोनी व्यास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली उपस्थित रहे।
डॉ. इतेश व्यास ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधी उपयोगी टिप्स दिए। उन्होंने संक्रामक बीमारियों से बचाव, नशे के दुष्परिणाम, एचआईवी एड्स और डेंगू जैसी घातक बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने पर जोर दिया। वहीं, डॉ. सलोनी व्यास ने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, नियमित हाथ धुलाई और बीमारियों से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उमंग दिवस पर विद्यालय में चित्रकला, रोल प्ले और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आरोग्य दूत एवं उमंग प्रभारी हर्षिता पुरोहित ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सोनू सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य किरण जैन, प्रधानाध्यापक ज्ञानेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र प्रजापत, विनोद कुमार धोबी, शंकर लाल जाट, राघवेंद्र शर्मा, हितेश लक्षकार सहित अतिथि शिक्षक मधु शर्मा, अंजलि राठौर, रोशन सुथार, महेश दास, नितिन मालवीय एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।