नीमच जिला रेडक्रॉस सोसायटी नीमच के चुनाव परिणाम पर आपत्ति आने के बाद कलेक्टर ने मतगणना प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। इस निर्णय को लेकर अब विवाद गहराने लगा है। चुनाव सम्पन्न होने के बावजूद परिणाम घोषित न किए जाने पर आजीवन सदस्य राजेश जायसवाल ने कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी को शिकायत प्रस्तुत कर शीघ्र परिणाम घोषित करने की मांग की है।
आपत्ति पर रोके गए चुनाव
जानकारी के अनुसार, नामांकन, स्क्रूटनी और मतदान की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और मतपेटियां सील कर सुरक्षित रखी गईं। मतगणना के दौरान एक आपत्ति दर्ज हुई, जिसके आधार पर कलेक्टर ने परिणाम स्थगित कर दिए।
शिकायत में उठाए सवाल
राजेश जायसवाल ने अपने आवेदन में कहा कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए, लेकिन मतगणना स्थगित करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विपरीत है। उन्होंने इसे एमपी सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1973 और रेडक्रॉस सोसायटी उपनियम 2017 के विरुद्ध बताया।
शीघ्र परिणाम घोषित करने की मांग
राजेश जायसवाल ने कलेक्टर से मांग की है कि स्थगित चुनाव प्रक्रिया को पुनः शुरू कर मतगणना कराई जाए और शीघ्र ही परिणाम घोषित किए जाएं, ताकि सोसायटी के कार्य प्रभावित न हों।