नीमच पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस चौकी कंजार्डा ने मुखबिर की सूचना पर एम्बुलेंस से 291 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने राजस्थान के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। एसडीओपी मनासा विमलेश उईके और थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के नेतृत्व में टीम ने कंजार्डा में कार्रवाई की।
पुरानी पुलिस चौकी के सामने मनासा-कंजार्डा रोड पर टवेरा एम्बुलेंस (RJ 01 PA 4534) को रोका गया। इससे 291.180 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने अजमेर के केकड़ी निवासी बबलू उर्फ अजय कुमार (30) और सराणा निवासी कल्याणमल (45) को गिरफ्तार किया है।
जब्त किए गए डोडाचूरा की कीमत 14 लाख रुपये है। इसके अलावा 6 लाख रुपये की एम्बुलेंस भी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस डोडाचूरा की तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।