ताजासमाचार

ओबीसी महासभा ने की व्यावसायिक वाहनों पर टैक्स में छूट की मांग, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर को सौंपा ज्ञापन, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - March 1, 2025, 9:36 pm Technology

ओबीसी महासभा के तत्वाधान में मध्य प्रदेश के सभी व्यावसायिक वाहन चालकों को परिवहन कर में छूट की मांग को लेकर मप्र शासन के परिवहन मंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने आए नीमच जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर को सोपा। ज्ञापन लेने व पूरे मामले को विस्तार से समझने के बाद सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि वे परिवहन मंत्री से इस विषय में तकनीकी विषय पर वार्ता कर इस समस्या के स्थाई निराकरण  तथा उच्च स्तरीय परिवहन मंत्रालय के शासन सचिव से भी इस विषय पर बात कर शीघ्र ही समस्या के निराकरण के लिए पत्र लिख कर प्रयास कराया जाएगा। 

ओबीसी महासभा के उज्जैन संभाग अध्यक्ष देवा गुर्जर ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सड़कों पर चलने वाले पुराने व्यवसायिक मालभार वाहन टैक्स जमा नहीं होने के अभाव में कबाड़ के न्यूनतम भाव में बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है इसमें कई गरीब तबके के ड्राइवर वर्ग भी जुड़े हुए हैं इन गरीब तबके के ड्राइवरों के रोजगार पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है इनको बेरोजगार होने से बचने के लिए मध्य प्रदेश शासन  के परिवहन मंत्रालय द्वारा इस टैक्स में छूट प्रदान की जाए तो कई वाहन सड़कों पर चलेंगे और रोजगार की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। यदि समय रहते परिवहन मंत्रालय द्वारा इन व्यावसायिक पुराने वाहनों पर टैक्स की छूट प्रदान की गई तो मध्य प्रदेश शासन को करोड़ों रुपए का राजस्व टैक्स का जो नुकसान होने वाला है वह बच जाएगा और सरकार को राजस्व की आय में वृद्धि होगी। 

मध्य प्रदेश सरकार यदि 10 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को टैक्स में छूट प्रदान करें तो कई ड्राइवर के रोजगार बच जाएंगे और मध्य प्रदेश शासन के टैक्स राजस्व आय में भी वृद्धि होगी। ज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन से ओबीसी महासभा द्वारा अनुरोध किया गया है कि शीघ्र ही पुराने कमर्शियल वाहनों में टैक्स पर छूट प्रदान की जाए ताकि सभी गरीब तबको के ड्राइवरों को राहत मिल सके। ज्ञापन की प्रतिलिपि मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच मनासा जावेद क्षेत्र के विधायक एवं जिला कलेक्टर को भी कार्यवाही के लिए प्रतिलिपि प्रेषित की गई है।

Related Post