ताजासमाचार

जनपद सदस्य प्रतिनिधि और बंजारा समाज के जिलाध्यक्ष को फोन पर धमकी, पुलिस ने किया मामला दर्ज, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal February 22, 2025, 7:39 pm Crime

नीमच जिले के जावद जनपद के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 18 के जनपद प्रतिनिधि व बंजारा समाज के जिलाध्यक्ष गोपाल चंदेल को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया। पीड़ित की शिकायत पर सरवानिया पुलिस ने फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

दरअसल जावद थाना क्षेत्र की सरवानिया महाराज चौकी पुलिस पर फरियादी गोपाल चंदेल निवासी राजनगर मोरवन ने शिकायत की और बताया कि उनके मोबाइल नंबर 9993348814 पर मोबाइल नंबर 9630564371 से फोन आया और सामने वाले ने खुद को रतनपुरिया का मुकेश बताया और फरियादी को गाली गलौज करते हुए जान से खत्म करने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष की शिकायत और फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने गोपाल सुरावत, रणजीत और मुकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

विज्ञापन
Advertisement

वही बता दे कि फरियादी गोपाल चंदेल जनपद पंचायत जावद के वार्ड क्रमांक 18 के जनपद सदस्य प्रतिनिधि और बंजारा समाज के जिलाध्यक्ष है जिन्हें आज फोन पर धमकी देने के बाद सरवानिया पुलिस ने तुरंत प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

Related Post