वर्तमान समय में यातायात के बढ़ते दबाव एवं दुर्घटनाओ को कम करने के उद्देश्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय व पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के पालन में पुलिस मुख्यासलय के आदेशानुसार यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं रोड सुधारीकरण कार्यो पर जोर दिया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान व MPRDC के सहयोग से हाईवे पर लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए रोड सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है । रोड़ सुधारीकरण के तहत हाइवे स्थित फंटो पर सोलर स्टड, सोलर ब्लिंकर्स, रेडियम , हेजार्ड मार्कर, लेफ्ट राईट टर्न एवं अप्रोच रोड़ पर बने रम्ब्लर्स पर फ्लोरोसेंट कलर किया जा रहा है जिससे कि रात्रि के दौरान वाहन चालको को सोलर ब्लिकंर व सोलर स्टड देखकर ज्ञात हो सके कि आगे इन्टरसेक्शन पॉइंट है। जंहा वे वाहन धीमा कर इन्टरसेक्शन पाइंट पार करें। जिससे रोड क्रॉसिंग के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। साथ ही हाईवे पर रोड के बीच बने डिवाइडर एवं रोड के बायें दायें पेड़ो की कटाई छंटाई का कार्य भी चल रहा है जिससे वाहन चालकों को पेड़ों की वजह से विजिबिलिटी में कोई परेशानी न हो । नगर पालिका द्वारा भी शहर के प्रमुख मार्ग टैगोर मार्ग पर रोड मार्किंग एवं रंग रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
अपील - यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गति सीमा का पालन करने एवं शहरवासियों से अपील की गई की अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने नहीं देवे ।