नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर जावद थाना क्षेत्र के नयागांव चौकी पुलिस ने अवैध डोडाचुरा के साथ पिकअप और ब्रेजा कर को जब्त किया। वहीं दो तस्कर मौके से गिरफ्तार किए तो एक मौके से फरार हो गया।
नयागांव चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.01.2025 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु ग्राम बोरखेडी से आगे ग्राम अचलावदा जाने वाले तिराहे पर एक महिन्द्रा कम्पनी की पिकअप क्रमांक एमपी-44-जेडसी-4362 से 5 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा और पायलेटिंग करती हुई एक सफेद रंग की मारूति कम्पनी की ब्रेजा कार क्र. आर.जे.-06-सीएफ-5992 को जप्त किया गया। पुलिस की नाकाबंदी देखकर पिकअप चालक अपनी पिकअप को पहले ही रोककर फाटक खोलकर रात्रि के अंधेरे व खेतों में खडी फसल की आड का लाभ उठाकर फरार हो गया व पिकअप चालक के साईड में बैठे व्यक्ति को मौके से पकडा। जिसने अपना नाम पवन पिता रतनलाल खटीक उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम नेतावल तहसील बस्सी जिला चित्तौडगढ राजस्थान बताया व फरार पिकअप चालक का नाम रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी ग्राम जनकपुर थाना रतनगढ जिला नीमच का होना बताया । पायलेटिंग करती हुई ब्रेजा कार के चालक ने अपना नाम रतनसिंह पिता प्रतापसिंह रावत उम्र 52 वर्ष निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड 3 जी थाना सदर जिला चित्तौडगढ राजस्थान का होना बताया।
नयागांव चौकी पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है।