नीमच जिले में सड़क हादसों से आम लोगों की जान की सुरक्षा और यातायात के नियमों के पालन को लेकर आज से जागरूकता माह चलाया गया। जागरूकता माह में परवाह थीम के अंतर्गत आम राहगीरों और शहरवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए एक माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत आज एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशों पर पुलिस कंट्रोल रूम पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान सहित केंट, बघाना और सिटी थाना प्रभारी की मौजूदगी में एनसीसी विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना की।
यातायात जागरूकता रैली की शुरुआत पुलिस कंट्रोल रूम से हुई। जिसमें एनसीसी कैडेट्स अपने हाथों में यातायात जागरूकता को लेकर तख्तियां लेकर चल रहे थे और आम लोगों और राहगीरों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह अभियान एक माह तक लगातार चलेगा।