ताजासमाचार

बाइक पर गांजे की तस्करी, मुबारिक को किया पुलिस ने गिरफ्तार, अब पुछताछ जारी, पढिए पूरी खबर

जावद - December 30, 2024, 8:49 pm Technology

नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयागांव चौकी पुलिस ने हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक पर अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से फिलहाल पुलिस अवैध गांजा कहां से लाया और कहां देने जा रहा था इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार नयागांव चौकी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर गोठा गुठलाई चार खंबा चौराहे के पास में स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल काले रंग की Rj09SZ3826 को रोक कर उसकी तलाशी ली तो बाइक सवार व्यक्ति के पीछे कट्टे में 2 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिस पर नयागांव पुलिस ने मुबारिक हुसैन पिता हुसैन बख्श पिंजारा निवासी नागथुन उम्र 56 को गिरफ्तार किया। वही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध गांजा कहां से लाया और कहां देने जा रहा था इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Related Post