ताजासमाचार

डिप्टी कलेक्टर पहुंचे नगरपालिका, वार्ड दरोगा की बैठक, प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ नीमच बनाने को लेकर अभियान

नीमच - December 30, 2024, 8:28 pm Technology

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नीमच शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने व स्वच्छ नीमच बनाने के उद्देश्य से आज नीमच के नगर पालिका में डूडा अधिकारी और प्रभारी सीएमओ चंदन सिंह धार्वे ने शहर के सभी वार्ड दरोगा की नगरपालिका कार्यालय में बैठक ली। इस दौरान बैठक में चयनित वार्डो में ब्लैक स्पॉट व कचरा संग्रहण पॉइंट को लेकर विशेष अभियान चलाया जाने के निर्देश दिए। 

डिप्टी कलेक्टर चंदन सिंह धार्वे ने बताया कि नीमच शहर को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ नीमच बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया था और बैठक में शहर के सभी वार्ड की स्वच्छता को लेकर कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर ही नियमित इकट्ठा किया जाए। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमों का पालन हो इसको लेकर सभी दरोगा की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया गया।

Related Post