नीमच जनपद की भाटखेडा पंचायत के हनुमंतिया व्यास में फर्जी पट्टे और अपात्र लोगों को लाभ देने की शिकायत के 1 साल बाद भी जिला प्रशासन कोई कार्रवाई करते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। यहां तक की तत्कालीन आईएएस अधिकारी सज्जन वर्मा की जांच में शिकायतकर्ता की शिकायत पर मोहर लगी थी वहीं डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने भी मीडिया को बयान में बताया था कि शिकायतकर्ता दर्शन शर्मा की शिकायत सही पाई गई लेकिन कार्रवाई की जब बात आती है तो प्रशासनिक अधिकारी एक दूसरे पर टालमटोल करते दिखाई देते हैं। पहले इस मामले में राजस्व विभाग के अपर सचिव के यहां से पत्र आया था जिसके बाद इसी सप्ताह मुख्यमंत्री कार्यालय से नीमच कलेक्टर को निष्पक्ष कार्रवाई के लिए पत्र प्राप्त हुआ। जिसके बाद अब उम्मीद दिखाई दे रही है कि शिकायतकर्ता को न्याय मिल सकता है।
दरअसल जनवरी 2023 में शिकायतकर्ता दर्शन शर्मा ने हनुमंतिया व्यास में फर्जी पट्टे आवंटन और अपात्र लोगों को लाभ देने और बिना अनुमति ही सरकारी भूमि पर निर्माण करने को लेकर कलेक्टर को शिकायत की थी। और हनुमंतिया व्यास निवासी वीरेंद्र अहीर और उसके परिवार जनों पर गरीबों का हक छीनते हुए अपात्र लोगों को पट्टे आवंटन करने को लेकर शिकायत की गई थी। शिकायत के 2 साल बीतने के बाद भी अभी तक अधिकारी सिर्फ जांच की बात कहते दिखाई दे रहे हैं। जबकि विभाग के दस्तावेजों की बात करें तो शुरुआती दौर में ही आईएएस अधिकारी सर्जन वर्मा ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मोहर लगाई थी, वही तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन ने मौके पर अनुमति से ज्यादा जगह पर निर्माण होना पाया गया था। इसके बाद नीमच से लगाकर भोपाल तक शिकायतकर्ता ने शिकायत की और डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने भी कुछ दिन पहले मीडिया को बयान दिया था और कहा था कि शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गई और पूरे मामले में जनपद को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जा रहा है। लेकिन 2 साल बाद भी शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली।
मुख्यमंत्री कार्यालय से आया पत्र
शिकायतकर्ता दर्शन शर्मा की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय से उपसचिव आदित्य शर्मा ने 16 अक्टूबर 2024 को नीमच कलेक्टर के नाम एक पत्र जारी किया, जिसमें ग्राम पंचायत भाटखेड़ा के ग्राम हनुमंतिया व्यास के आबादी सर्वे नंबर 134/3 में अपात्र व्यक्तियों को भूखंड का आवंटन नियम विरुद्ध अवैध रूप से करते हुए अनुमति नियमों के विरुद्ध प्रदान की गई जिसे निरस्त करते हुए अवैध बंगलो को धराशाही कर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की शिकायतकर्ता की मांग पर नीमच कलेक्टर को नियमानुसार कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया।
खैर देखना यह होगा कि दस्तावेजो में तो अधिकारी शिकायतकर्ता की शिकायत को सही बता रहे हैं और कार्यवाही के लिए एक दूसरे पर टालमटोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री कार्यालय से भी शिकायतकर्ता की शिकायत पर नीमच कलेक्टर को पत्र जारी करते हुए नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। ऐसे में क्या मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र आने के बाद शिकायतकर्ता दर्शन शर्मा की शिकायत पर हनुमंतिया व्यास में वीरेंद्र अहीर और उसके परिवार जनों के खिलाफ फर्जी पट्टे आवंटन और अपात्र व्यक्तियों को लाभ देने की शिकायत पर क्या प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करेगा या फिर मुख्यमंत्री कार्यालय का पत्र भी हर विभाग की तरह सिर्फ कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएगा।