ताजासमाचार

दशहरा मैदान बना ट्रांसपोर्ट का अड्डा, भारी वाहनों की आवाजाही से परेशान रहवासी पहुंचे एसपी ऑफिस, पढिए पूरी खबर

नीमच - October 3, 2024, 7:34 pm Technology

नीमच शहर के दशहरा मैदान एक बार फिर ट्रांसपोर्ट का अड्डा बन चुका है। जहां पर प्रतिदिन भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है और वाहनों में से माल उतारने और चढ़ाने का काम किया जाता है। जिसके चलते आज रहवासी शिकायती आवेदन लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की गई। 

रहवासियों ने एसपी के नाम शिकायती आवेदन सौंपते हुए मांग की कि नगर पालिका एवं यातायात विभाग दोनो सयुक्त रूप से इस समस्या का निराकरण के लिये 2- छोटी गार्डर भारी वाहनों को रोकने के लिए ऑफीसर्स मेस के कोने पर अथवा गगरानी निवास के बाहर लगाई जावें। जिससे की समस्या का निदान हो सके। एवं जन जीवन को खतरा पेदा ना हो एवं प्रदुषण से मुक्ति मिल सके। साथ ही मांग है कि स्थानीय गांधी वाटीका, टाउन हाल में व वात्सल्य भवन, जैन समाज के दिवाकर भवन में रचनात्मक धार्मिक, राजनितिक एवं सरकारी प्रशासनिक आयोजन कार्यक्रम होते रहते है, ऐसी स्थिति में सुरक्षा की दृष्टी से भी भारी वाहनों को प्रतिबंधित होना आवश्यक है, क्योंकि गत दिनो की देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य केबिनेट मंत्री व वी.आई.पी के दोरे के समय मैदान में ट्रको को जमावड़ा लगा हुआ था।

स्कीम नं. 01, वार्ड नं. 25 के निवासीगणो ने बताया कि विगत काफी समय से आफीसर्स मेस के बाहर व दिगम्बर मांगलिक भवन से लेकर, गांधी वाटिका तक के क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही अर्थात जमावड़ा हो गया है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, जबकी उक्त क्षेत्र पूर्णतः आवासीय है, तथा उक्त योजना नगर सुधार न्यास की है, जिससे शासन प्रशासन द्वारा आवासीय क्षेत्र व शहरीय क्षेत्र में वैसे भी भारी वाहनों पर प्रतिबंध है, इसके बावजुद यहाँ ट्रको का जमावड़ा रहता है, आस-पास धार्मिक स्थल, मांगलिक भवन, व गांधी वाटिका क्षेत्र है, जिसमें बड़ी संख्या में छोटे बच्चे परिवारजन आदि आते है। इन लोगो द्वारा उक्त क्षेत्र को ट्रको का यार्ड जेसा बना दिया है। नालीयों के उपर की पट्टीया व लाखो के पेवर ब्लॉक नष्ट हो गए है, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के महत्वपूर्ण मैस के बाहरी और पूरा ट्रको का जमावड़ा जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से घातक है, क्योकि दिनभर सी.आर.पी. के वरिष्ठ अधीकारी जो सुरक्षा वी.आई.पी. लोगो का आना-जाना लगा रहता है, उक्त संवेदनशील क्षेत्र है। इसलिए इस क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।

Related Post