ताजासमाचार

नहीं थम रही चोरी की वारदाते, पहले मंदिर फिर बैंक अब किसानों को बनाया निशाना, जीरन पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, पढ़िए पूरी खबर

चीताखेड़ा - भगत मागरिया September 29, 2024, 6:49 pm Technology

नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदाते बढ़ती चली जा रही है।  जीरन थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पहले मंदिर पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और फिर बैंक लूट की वारदात कर दी। पुलिस को किसी में मामले मे अभी तक सफलता नहीं मिली। इस बीच आज रात्रि में भी अज्ञात चोरो ने किसानों को निशाना बनाते हुए खेतों पर ट्यूवेलों और कुओं से विद्युत मोटरों की केबल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार 28-29 सितंबर की रात्रि में किसान अंबालाल प्रजापत, नारायण लाल गहलोत, मंगल जावरिया, राधेश्याम भदेरिया, फखरुद्दीन शेख, पारस जावरिया, रतनलाल माली, लोकेश माली के खेत पर लगी ट्यूवेलों और कुओं से विद्युत मोटरों की केबल काट कर पुलिस को फिर चुनौती दे गए।  

उल्लेखनीय है कि किसानों के खेतों पर ट्यूबवेल कुओं में लगी विद्युत मोटरों की केबल गत माह में काटकर ले गए थे इस मामले में पुलिस ने कुछ नहीं किया। कुछ ही दिनों बाद राबडिया गांव में एक ही रात में अलग-अलग पांच मंदिरों में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर एवं दानपात्र के ताले तोड़कर हजारों रुपए नगदी व चांदी के आभूषण ले उड़े। सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखने के बाद भी पुलिस अंजाम तक पहुंची ही नहीं और सप्ताह भर के अंतराल में ही गमेरपुरा में नल-जल योजना के ठेकेदार की वेल्डिंग एवं कटर मशीन चोरी कर ले गए थे। इस चोरी की घटना में चोर -पुलिस की सांठगांठ के चलते लीपापोती कर दी गई थी। इसी घटना से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये और हरनावदा मार्ग पर स्थित चीताखेड़ा के बाबा रामदेव मंदिर से लोहे के तार और सरिया कटिंग मशीन चोरी कर ले गए। पुलिस चोरी की घटना में कुछ समझ नहीं पाई और चौथे ही दिन चीताखेड़ा गांव के बीच स्थित रेगर समाज के बाबा रामदेव मंदिर का ताला तोड कर भगवान को ही चोरी कर भाग गए परन्तु चोर भगवान को कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में फेंक गए और चांदी के आभूषण और छत्र ले गए। इसी रात में नायनखेडी गाँव में राधा कृष्ण मंदिर और दानपात्र का ताला तोड कर दानपात्र से सवा लाख रुपए चोरी कर भाग गए। इतना ही नहीं दिन दहाड़े मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में पिस्तौल के दम पर मात्र दो लूटेरे 70 हजार 670 रुपए लूटकर भाग निकले। जिन्हें घटना के 11 दिन हो गए अभी भी खाली हाथ है। 

Related Post