ताजासमाचार

व्यापारी के साथ धोखाधड़ी, लहसुन भरकर निकला पिकअप चालक, भाई के साथ मिलकर रास्ते में कर दिया सौदा, अब बघाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढिए पूरी खबर

नीमच - September 7, 2024, 12:56 pm Technology

नीमच के बघाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर पिकअप में लहसुन को रास्ते में बेचने के मामले में दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक भाई को गिरफ्तार किया, वहीं एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

बघाना पुलिस को दिनाक 13.07.2024 को फरियादिया मनोरमाबाई पति स्व. श्री गोपालकृष्ण गर्ग निवासी श्री शक्तिनगर विस्तार नीमच ने एक टाईप गुदा आवेदन महिन्द्रा बोलेरो जिसका नबर आरजे 07 जीडी 7556 के चालक नारायण के व्दारा मेरी फर्म से भेजी गई 28 क्विटल 19 किलो लहसुन कीमत 3.39,567/- रूपये को गन्तव्य स्थान पर ना पहुंचाकर छल कपट पुर्वक स्वय व्दारा खुर्द बुर्द करने बाबत पेश किया जो फरियादिया की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 212/24 धारा 318(4),318 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल एव सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

निर्देशों का पालनार्थ थाना बघाना से टीम गठित कर बीकानेर गंगासर भेजी गयी थी जो पुलिस टीम व्दारा आरोपी नारायण पिता रामलाल जाट उम्र 34 साल निवासी बच्छासर थाना नाल जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा पिकअप क्रमाक RJ07GD7556 कीमती 8,00,000 रूपये को जप्त किया व आरोपी से गोपाल कृष्ण गर्ग फर्म के 28 क्विटल 19 किलो लहसुन के बारे में पतारसी करते आरोपी नारायण व्दारा अपने भाई बजरग के साथ मिलकर 28 क्विटल 19 किलो लहसुन सिरसा हरियाणा मे आम रोड पर सस्ते भाव में बेचना बताया। प्रकरण में आरोपी नारायण जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लहसुन बेचकर प्राप्त किये हुये 75000 रूपये जप्त किया व शेष आरोपी बजरंग जाट की तलाश जारी है। जिससे शेष रूपये जप्त होना है।

Related Post