नीमच के मनासा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवरी खवासा गांव में एक युवक को चार दिन पहले किसी जानवर ने काट लिया था जिसकी आज जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुबह मौत हो गई। मृतक युवक के शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मनासा क्षेत्र के देवरी खवासा निवासी दिनेश पिता भगत राम मेघवाल उम्र 30 वर्ष को 1 सितंबर 2024 को किसी जानवर ने काट लिया था। इसके बाद 4 सितंबर 2024 को युवक के शरीर पर सूजन आने लगी। जिस पर परिजन युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहा पर उपचार के दौरान 5 सितंबर की सुबह 4 से 5 बजे के बीच युवक की अस्पताल में मौत हो गई।
युवक के अस्पताल में मौत के बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा। वही मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।