ताजासमाचार

बेशकीमती सरकारी जमीन को बेचने का मामला, रतनगढ़ तहसीलदार बोले होगी कार्यवाही, पहले किया अतिक्रमण फिर किया लाखों में सौदा, पढिए पूरी खबर

रतनगढ़ - September 2, 2024, 6:42 pm Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं। हाल ही में रतनगढ़ के घाट के ऊपर 15 बीघा से ऊपर सरकारी जमीन पर पहले अतिक्रमण किया गया, बाद में उसका सौदा कर दिया गया। और रतनगढ़ प्रशासन ने अभी तक अतिक्रमण के मामले में पंचनामा रिपोर्ट तक नहीं बनाई। जिसके चलते जमीनों को इस खेल में राजस्व विभाग की कार्य प्रणाली भी संदिग्ध दिखाई दे रही है। 

दरअसल रतनगढ़ घाट के ऊपर मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर किले के पास मुबारिक नाम के व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ था। हाल ही में रतनगढ़ नगर में चर्चा है कि इस 15 बीघा से ज्यादा बेश कीमती सरकारी जमीन का सौदा किसी स्थानीय नेता जी को 15 लाख के लगभग में किया गया। और मौके पर पत्थरों की बाउंड्री वॉल भी बना दी गई। 

हालांकि सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण और खरीदने बेचने को लेकर रतनगढ़ नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में जेसीबी चलाई गई थी और यह मामला जो संज्ञान में आया इसका भी पंचनामा रिपोर्ट बनाकर मंगाई जाएगी और मौके पर अगर अवैध अतिक्रमण पाया जाता है तो बेदखली आदेश जारी करते हुए सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमणकर्ताओ के कब्जे से मुक्त करवाते की कार्रवाई की जाएगी। 

खैर देखना यह होगा की बेशकीमती सरकारी जमीनों की बंदरबांट और खरीद फरोख्त के मामले रतनगढ़ क्षेत्र में खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं। ऐसे में रतनगढ़ नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी ने भी पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है। तो क्या स्थानीय राजस्व अमला इनके खिलाफ कार्रवाई कर पाएगा या फिर राजनीतिक संरक्षण के चलते ऐसे ही बेशकीमती जमीनों की बंदरबांट होती रहेगी।

Related Post