नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के सख्त निर्देशों के बाद आज फिर खाघ नागरिक आपूर्ति विभाग ने कारों में अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया और 1 मोटर सहित 2 गैस टंकी मौके से जप्त की गई।
खाघ नागरिक आपूर्ति विभाग नीमच के विजय निनामा से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशों पर करो में अवैध गैस रिफिलिंग के विरुद्ध कार्रवाई करतेहुए वैभव नगर स्थित धाकड़ सर्विस सेंटर पर टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान धाकड़ सर्विस सेंटर प्रो. रामकिशन पिता सुखलाल धाकड़ पता वैभव नगर के यहां जांच की गई है। कार्यवाही के दौरान 1 गैस रिफिलिंग मोटर एवं 2 नग घरेलु गैस सिलेंडर मौके से जप्त किए गए है।
खैर देखना यह होगा कि कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के सख्त निर्देश हैं और विभाग ने दो हफ्ते में दूसरी बार धाकड़ सर्विस सेंटर पर कारों मे अवैध रिफिलिंग को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके बावजूद भी धाकड सर्विस सेंटर में खुलेआम कारों में अवैध गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार चल रहा है, तो क्या इसके अवैध कारोबार पर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के जिम्मेदार अंकुश लगाने में सफल हो पाएंगे या फिर विभाग को खुला चैलेंज करते हुए ऐसे ही अवैध कारोबार जारी रहेगा।