ताजासमाचार

Big News - पुलिस की 3 ठिकानों पर दबिश, नीमच, मनासा, कुकडेश्वर के 11 आरोपी गिरफ्तार, 5 मौके से फरार, नगद राशि भी जप्त, पढिए पूरी खबर 

मनासा - August 29, 2024, 11:26 am Technology

नीमच के मानसा पुलिस ने जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना क्षेत्र के मालाखेड़ा में तीन अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। इस नीमच, मनासा और कुकडेश्वर क्षेत्र के 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 5 मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 55 हजार से ज्यादा की नगद राशि जब्त करते हुए जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया। 

मनासा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम मालाहेड़ा में तीन अलग अलग स्थानों पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे आरोपी भरत पिता श्रीराम आगर जाति माहेश्वरी उम्र 45 साल निवासी गांधी चौक मनासा, प्रहलाद पिता रामेश्वर प्रजापत उम्र 35 साल निवासी राम मोहल्ला मनासा, जाकिर हुसैन पिता चाद मोहम्मद उम्र 56 साल निवासी मनासा, नागेश पिता देवीलाल खाती उम्र 44 साल निवासी मालवीय मोहल्ला कुकडेश्वर, आरोपी मुन्नवर पिता मोहम्मद सिद्दिक जाति नठान उम्र 40 साल निवासी खड़ा शेर गली मनासा, रवि पिता रमेशनाथ जाति नाथ योगी उम्र 32 साल निवासी मस्जिद वाली गली रामपुरा नाका मनासा, जयसिंह पिता किशनलाल रावत उम्र 35 साल निवासी कचौली आरोपी सलीन मेवाती पिता नन्हे खाँ मेव उम्र 50 साल निवासी वार्ड न. 03 मस्जिद वाली गली मनासा, लाला उर्फ प्रेमचद्र मेघवाल उम्र 35 साल निवासी खड़ा शेर गली मनासा, आशीष पिता रामचंद्र महाजन उम्र 44 साल निवासी अक्षत नगर के सामने मुगड़ कॉलोनी मनासा, मोहम्मद उमर पिता चांद मोहम्मद उम्र 55 साल निवासी खारीकुआं, नीमच को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा व मौके से 55400 रु नगदी व जुआ सामग्री जप्त की।

वही मौके से आरोपी रसीद पिता हुसैन कुजड़ा निवासी धोबी गली मनासा, कृष्णगोपाल जटिया निवासी अम्बेडकर कॉलोनी मनासा, सलीम कुरैशी निवासी स्कीम नं. 09 नीमच, आरोपी तपन खाती निवासी मालवीय मोहल्ला कुकडेश्वर, भूरा रावत निवासी भील गली मनासा मौके से फरार हो गये। थाना मनासा पर उक्त आरोपीयों के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट के तीन अलग- अलग अपराध पंजीबद्ध किये गये। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Post