नीमच के बघाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो ट्रक से 22 गोवंश बरामद करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
बघाना पुलिस ने दिनांक 23 अगस्त 2024 को सादडी रोड एवं धनेरिया रोड बघाना क्षेत्र मे दो टाटा ट्रक कमांक आरजे 20 जीसी 6221 और आयसर ट्रक कमांक पीबी 22 के 4097 को रोककर उनकी तलाशी ली तो ट्रक में 22 गोवंश भरे हुए पाए गए। जिस पर बघाना पुलिस ने आरोपी वकीलसिह पिता सुखदेव सिह जूम्र 38 साल निवासी गुसर रामनगर पंजाब, गोपालसिह पिता तुलसीसिह उम्र 50 साल निवासी तरखनावाला श्री मुकतसर साहेब, लखविन्दरसिह पिता गुरूरामसिह सिख उम्र 36 साल निवासी गुमान पुरा लाडपुरा कोटा सहर राजस्थान, मेधव मुखिया पिता महेन्द्र मुखिया आयु 43 वर्ष निवासी ग्राम गुजरवास लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया।
आरोपीयों के खिलाफ थाना बघाना पर अपराध कमांक 251/2024, 252/2024 धारा 4,6,9, 6ए /9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 तथा 4 (1), 6 (क), 6 (ख) (1), 10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 (1) (डी), 11 (1) (एफ) पशु कुरता निवारण अधिनियम 1960 तथा 66/192 ए मोटरयान अधिनियम 1986, का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपीयो के पुर्व आपराधिक रिकार्ड देखकर कार्यवाही कि जा रही है।