ताजासमाचार

नीमच में सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप स्पर्धा सितंबर में, युवा समाजसेवी अरुल अशोक गंगानगर ने उठाया प्रतियोगिता का बीड़ा

नीमच - August 17, 2024, 6:50 pm Technology

नीमच सामाजिक, पारमार्थिक और धार्मिक आयोजनों के कुशल संचालन में प्रमुख निभाने वाले अंचल के युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने अब खेल गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करने का बीड़ा उठाया है। फुटबॉल का मिनी ब्राजील कहलाने वाले नीमच में आगामी सितंबर माह में सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन श्री अरोरा के नेतृत्व में होने जा रहा है। मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ नीमच के तत्वावधान में फाइट आफ नाइट मिक्स्ड मार्शल एकेडमी व साक्षी सुरक्षा फाउंडेशन के सहयोग से 8 से 17 सितंबर तक ये स्पर्धा आयोजित की जा रही है।

जिला फुटबॉल संघ के सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि फुटबॉल के प्रति बालिकाओं में अभिरुचि जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित इस राष्ट्रीय स्पर्धा को लेकर युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने अपूर्व उत्साह दिखाते हुए आयोजन को भव्यता देने हेतु प्रेरित किया और अगले माह ये स्पर्धा होने जा रही है। श्री शर्मा ने बताया कि सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप में देश के 15 राज्यों की टीमें शामिल होकर नीमच के फुटबॉल प्रेमियों को रोमांचित करेंगी। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के तीन सदस्यीय दल ने 11 अगस्त को नीमच का दौरा कर इस राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्वीकृति के बाद से ही स्पर्धा को भव्य स्वरूप देने अरुल अरोरा  के नेतृत्व में जिला फुटबॉल संघ ने  युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस फुटबॉल स्पर्धा के लिए श्री राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम सहित सीआरपीएफ व नगर के अन्य खेल मैदानों को तैयार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर के ऊर्जावान नेतृत्व में नीमच में पूर्व में नेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट  स्पर्धा और हाल ही में राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है।

Related Post