ताजासमाचार

फ़ॉलोअप - पिकअप वाहन में अवैध डोडा चुरा की तस्करी का मामला, नयागांव पुलिस ने शुरू की मिट्ठू और आशिक की तलाश, गिरफ्तारी पर उगलेंगे कई राज, पढिए पूरी खबर

नयागांव - August 17, 2024, 6:20 pm Technology

नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नयागांव चौकी पुलिस ने एक क्विंटल 84 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पिकअप से जप्त करने के मामले में पिकअप वाहन उपलब्ध कराने वाले मिट्ठू लाल और आशिक को भी आरोपी बनाया। और अब नयागांव चौकी पुलिस राजस्थान अजमेर के मिट्ठूलाल और मुल्तानपुरा के वाहन मालिक आशिक की तलाश कर रही है। जिनकी गिरफ्तारी पर तस्करी से जुड़े हुए कई और लोगों के नाम के खुलासे होंगे। 

यह है मामला -

दरअसल नयागांव चौकी पुलिस ने 9 अगस्त को महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन क्र. एमपी-43-जेडएफ-9102 में स्लेट पेंसिल की पेटियों के नीचे स्टीम के तहत ले जाया जा रहा 8 सफेद प्लास्टिक के कट्टों में एक क्विंटल 84 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त करते हुए मंदसौर के तस्कर आसिफ पिता रशीद घोंचा जाति नियागर मुसलमान नि. मुल्तानपुरा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया था।

आरोपी से पूछताछ के बाद नयागांव पुलिस को माल भरने वाले आरोपियों के बारे में तो फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली लेकिन पिकअप वाहन उपलब्ध कराने वाले राजस्थान अजमेर के मिट्ठू लाल व वाहन मालिक मंदसौर के मुल्तानपुरा के आशिक को पुलिस ने कागजों में आरोपी बनाया। जिनकी फ़िलहाल नयागांव पुलिस तलाश कर रही है। जैसे ही तस्कर मिट्ठूलाल और आशिक गिरफ्तार होते है तो पुलिस पूछताछ में कहीं और नाम के खुलासे होने की उम्मीद बताई जा रही है। खैर देखना है कि नयागांव पुलिस कब तस्कर मिट्ठूलाल और वाहन मालिक आशिक को गिरफ्तार करती हैं और कब असली तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में नयागांव पुलिस सफल हो पाती है।

Related Post