ताजासमाचार

रतनगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन, सैकड़ों ट्राली मिट्टी चोरी, प्रशासन बना मुकदर्शक, पढिए पूरी खबर

रतनगढ़ - August 7, 2024, 6:46 pm Technology

नीमच के रतनगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण के बाद अब अवैध खनन करते हुए सैकड़ों ट्राली मिट्टी चोरी का मामला खुब सुर्खियां बटोर रहा है। इस अवैध खनन पर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही की जगह मुकदर्शक बने बैठे हैं। 

दरअसल क्षेत्र में चर्चा है कि एक पंप मालिक द्वारा घाट के ऊपर और नये बस स्टैंड के पास अवैध खनन करते हुए सैकड़ों ट्राली मिट्टी चोरी की गई। इसके लिए प्रशासन से कोई अनुमति भी नहीं ली गई और अपने पंप पर चल रहे निर्माण में इस मिट्टी का अवैध खनन करते हुए निजी फायदे के लिए उपयोग किया गया। 

खैर अब देखना यह है कि प्रशासन तक पंप मालिक द्वारा क्षेत्र में किए गए अवैध खनन और मिट्टी चोरी का मामला पहुंचा है तो क्या स्थानीय जिम्मेदार अवैध खनन और मिट्टी चोरी के मामले में पंचनामा रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे और पूरे मामले मे प्रशासन और खनिज विभाग की क्या कार्यवाही देखने को मिलती है। 

इनका कहना - 
आपने मामला संज्ञान में लाया है मैं दिखवाता हूं अगर अवैध रूप से खनन करते हुए मिट्टी चोरी की गई है तो पूरे मामले की जांच करवाकर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। - शत्रुघ्न चतुर्वेदी नायक तहसीलदार रतनगढ़।

Related Post