नीमच के जीरन क्षेत्र के हरवार गांव में जमीन विवाद का मामला गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। पहले आदिवासी मीणा समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन दिया तो आज शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत लेकर हरवार क्षेत्र के जाट समाज के लोग पहुंचे और कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की गई।
ग्रामीणों का कहना है कि हरवार के मीणा समाज द्वारा विगत दिनों शासकीय भूमि पर बोर्ड लगाकर शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया और गांव में पूरा अशांति का माहौल पैदा कर शांति भंग हो रही है। मीणा समाज के व्यक्तियों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर जाति विशेष का बोर्ड लगाने का कोई अधिकार नहीं है। गांव में कोई भी आदिवासी मीणा समाज निवास नहीं करता, पूरे गांव व आसपास के क्षेत्र में रावत मीणा लोग निवास करते जो पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हैं। इसलिए शासकीय भूमि को जनहित में रिक्त करवाई जाए अन्यथा दूसरी समाज के लोग भी व्यक्ति विशेष का बोर्ड लगाकर शासकीय भूमियों पर अपना आधिपत्य कायम कर लेंगे और मौके पर विवाद होंगे और शासन की अन्य योजनाओं के निर्माण बाबत कोई भी शासकीय भूमि नहीं रहेगी ।
वही ज्ञापन के माध्यम से जाट समाज जनों के आरोप है कि गांव हरवार के मीणा समाज द्वारा राजस्थान के भील जाति के लोगों को बुलवाकर उक्त कार्य में शामिल किया गया तथा पूरे गांव की शांति भंग की गई। राजस्थान के व्यक्तियों को एमपी की राजस्व शासकीय भूमि पर व्यक्ति विशेष का बोर्ड लगाकर कब्जा करने का कोई अधिकार नहीं है। ज्ञापन सौंपते हुए समाज जनों ने पूरे मामले में शासकीय भूमि को रिक्त करवाते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई।