नीमच के जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले धामनिया क्षेत्र में गोचर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की प्रदेश हलचल की खबर पर एक बार फिर मोहर लगी। जहां प्रदेश हलचल की खबर प्रदर्शित होने के बाद स्थानीय पटवारी ने गोचर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले में 3.74 हेक्टर सरकारी गोचर की भूमि पर 13 लोगों का अवैध अतिक्रमण पाया गया। जिस पर पटवारी ने रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार को प्रस्तुत की। जल्द अतिक्रमानताओं को नोटिस जारी कर बेदखली के आदेश जारी किए जाएंगे और बेश कीमती गोचर की भूमि को अतिक्रमानताओं के कब्जे से मुक्त करवाने की प्रशासन कार्रवाई करेगा।
स्थानीय हल्का पटवारी विष्णु पाटीदार से मिली जानकारी के अनुसार धामनिया हल्का क्षेत्र में 10 हेक्टर गोचर की भूमि है, जिसमें से स्कूल के पास लगभग 3.73 हेक्टेयर भूमि पर 13 लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जिस पर पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर अतिक्रमनता कैलाश पिता रामगोपाल पाटीदार, नंदलाल पिता भंवरलाल पाटीदार, घीसालाल पिता वर्दीचंद मीणा , अजय कुमार पिता सागरमल जैन, कैलाश रामनिवास पिता गौतम निवासी मडावदा, कैलाश पिता प्रभु दास बैरागी मडावदा, प्रेम बाई सागरमल जैन, कृष्ण गोपाल पिता वर्दीचंद मीणा, नूर मोहम्मद पिता वजीर खान मुसलमान, पूनम चंद पिता मथुरा लाल तेली, घनश्याम पिता गंगाराम, भगतराम पिता चंम्पालाल मीणा के खिलाफ प्रतिवेदन रिपोर्ट तहसीलदार को प्रस्तुत की गई।
अब गोचर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले में तहसील न्यायालय से अतिक्रमानताओं को नोटिस जारी होंगे। इसके बाद उनके द्वारा स्वैच्छिक रूप से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो जावद प्रशासन की जेसीबी अवैध अतिक्रमानताओं के खिलाफ चलेगी और गोचर की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्रवाई की जाएगी।